`Report By-Satish Singh Sambhal (UP)
यूपी के मुजफ्फरनगर में अभी हाल ही में कॉलेज की मुस्लिम छात्राओं ने बुर्का पहनकर फैशन शो में भाग लिया था इसी बात से नाराज़ यूपी के संभल के कई उलेमा खासे नाराज है मुस्लिम रीति रिवाज के तहत महिलाओं के लिए बुर्का इसलिए है ताकि वो पर्दा कर सके अपने जिस्म को पूरा ढाक सके ताकि जिस्म की बेपर्दगी न हो सके लेकिन मुजफ्फरनगर में जो मुस्लिम छात्राओं ने रैप पर कैटवॉक किया है वो शरीयत के हिसाब से मनाई है बुर्के की आड़ में जो कॉलेज प्रबंधक ने मुस्लिम छात्राओं को बेपर्दा किया है वो सरा सर गलत है पूरे मामले का सीएम व पीएम संज्ञान लेकर कॉलेज पर सख्त कार्यवाही करने की उलेमाओं ने मांग की है।
संभल के मौलाना भड़के हैं मौलानाओं ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए इसे इस्लाम समेत सभी धर्मों के खिलाफ बताया है वहीं फैशन शो को जिस्म की नुमाइश बताते हुए इस तरह के आयोजन बंद करने की मांग की है।
संभल के मौलाना आलम रजा खां नूरी ने कहा कि सभी धर्मों की महिलाएं पर्दा करती हैं इस तरह के प्रोग्राम करने वालों को शर्म आनी चाहिए पर्दे की ओट में एक समुदाय को भड़काया जा रहा है प्रोग्राम इस्लाम के खिलाफ है हर धर्म का मजाक है वहीं मौलाना वसी अशरफ ने कहा कि बुर्के का मतलब जिस्म को छिपाना है प्रोग्राम में बुर्के में जिस्म की नुमाइश कराई गई है बुर्के का मजाक बनाया गया है एक धर्म की मजाक बनाई गई इस तरह के प्रोग्राम पर राज्य और केंद्र सरकार रोक लगाए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए आवश्यक कदम उठाने की मांग की है।