अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश राममय है और लोगों मे उत्साह है इस मौके पर लोग तरह तरह से अपनी प्रतिभाएं दिखा रहे है और इस महाकुंभ में भागीदार बन रहे है।
ऐसी ही एक प्रतिभा की बानगी जालौन के कोंच नगर में देखने को मिली जहाँ पर प्राचीन रामलला मन्दिर पर सरस आर्ट ग्रुप के कलाकारों ने पानी पर भगवान राम व राममंदिर की भव्य और सुंदर रंगोली के माध्यम से प्रतिमा बनाई, पानी पर बनी इस अतिसुन्दर प्रतिमा को देख लोग अचंभित रह गए क्योंकि कलाकारों ने अपनी कला से पानी पर विशेष रंगों,मार्बल डस्ट व कोयले के माध्यम से भगवान राम व राममन्दिर का ऐसा सुंदर चित्रण बनाया।
पानी पर तैयार किए गए इस राममन्दिर के मॉडल व प्रतिमा को देखने वालों का तांता लगा हुआ है।
सरस ग्रुप के हेड संजीव सरस ने बताया कि पानी पर रंगोली बनाने का आइडिया उन्हें महाभारत से आया था क्योंकि महाभारत में जब दुर्योधन के पानी मे गिरने पर द्रोपदी के द्वारा मजाक उड़ाया गया था तो उस व्यंग से प्रेरणा मिली कि उस समय भी पानी पर कोई ऐसी रंगोली या नक्कासी बनाई गई होगी जिससे दुर्योधन को पानी दिखाई नही दिया होगा।