यूपी के लखनऊ में सपा और आरएलडी के गठबंधन के ऑफिशियल अनाउंसमेंट के बाद आज पूर्व विधायकों और सांसदों के साथ सीटों को लेकर हुआ मंथन सपा आरएलडी को दे सकती हैं 7 सीटें।सपा मुखिया अखिलेश यादव ने वरिष्ठ पदाधिकारियों संग ली बैठक।
शिवपाल यादव, बलराम यादव, नरेश उत्तम पटेल समेत कई पदाधिकारी मौजूद।वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने को लेकर अखिलेश यादव ने दिए निर्देश। 26 जनवरी को सपा प्रदेश भर में आयोजित करेगी कार्यक्रम 7 सीटों पर आरएलडी के साथ हुई चर्चा ।कांग्रेस के साथ सीट बटवारे को लेकर चल रही बात।
बात सीट की नहीं जीत की है।अखिलेश यादव का बयानइलेक्शन कमीशन और बीजेपी ने वोटर लिस्ट में गड़बड़ी की और उन शिकायतों का निस्तारण नहीं हुआ 18 हजार वोट 2022 में डिलीट कर दिए गए थे इसलिए 23 को जब नई वोटर लिस्ट आएगी तब हमारे साथी इसमें सहयोग करेगे की जिन लोगो का नाम कट गया उसके नाम जोड़े जाए।हमारी और जयंत चौधरी की बात अच्छी हुई 7 सीटों पर बात हुई कांग्रेस के साथ भी गड़बंधन की बात हुई है इंडिया गढबंधन मजबूत हो सवाल सीट का नहीं जीत का है।