Report By-Jitendra Singh Kanpur Dehat (UP)
यूपी के कानपुर देहात संवाददाता ने वरिष्ठ सपा नेता संदीप कश्यप से मध्यप्रदेश चुनाव में हुई करारी हार को लेकर खास बात चीत की है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बेशक मध्यप्रदेश की 69 सीटों पर अपने प्रत्याशी मैदान में उतारे थे लेकिन जीत की आस लिए बैठे राष्ट्रीय अध्यक्ष को हाथ खाली ही नजर आए हैं वहीं इन 69 सीटों पर बेशक जनाधार मिला है लेकिन एक सीट भी सपा के खाते में नहीं आई है वही जब इस विषय पर कानपुर देहात के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष संदीप कश्यप से हमने सवाल किया तो उनका साफ तौर पर यह कहना था कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष बहुत ही सरल व युवा हृदय सम्राट है।
इस बार हमें जो मत प्राप्त हुए हैं और कमियां कहां रही हैं उनका आकलन वरिष्ठ नेताओं के बीच बैठकर किया जाएगा ताकि आगे भविष्य में हम अपने जन आधार को सीटों में बदल सके हालांकि बीजेपी अपने झूठ और फरेब के सहारे जनता को लुभाने में सफल रही है जिसका कारण यही है कि उनकी बातों में आकर जनता ने बीजेपी के खाते में ज्यादातर वोट किए हैं वहीं भाजपा के द्वारा दिल्ली से लेकर वोटिंग वाले राज्यों तक अपनी सट्टा का भी भरपूर उपयोग किया है जिसके चलते परिणाम आपके सामने है