• Mon. Mar 31st, 2025

UP-शोभायात्रा झाँकी के दौरान हुआ दर्दनाक हादसा,HT लाइन की चपेट में 9 बच्चे झुलसे

यूपी के अमेठी में शोभायात्रा के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया जहां डीजे पर लोहे की पाइप में लगा झंडा हाईटेंशन लाइन की चपेट में आगया।हादसे में डीजे पर बैठे रहते 9 बच्चे घायल हो गए।आनन फानन में सभी बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां सभी का इलाज चल रहा है।

सीएमओ समेत प्रसाशनिक अधिकारी मौके पर मौजूद है।दरअसल ये पूरा मामला संग्रामपुर थाना क्षेत्र के टीकरमाफी बाजार के पास का है जहाँ श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शोभायात्रा निकाली गई थी।शोभायात्रा में शामिल हो डीजे गांव की तरफ वापस जा रहा था और उसपर बड़ी संख्या में बच्चे बैठे हुए थे।इसी बीच डीजे में लोहे की पाइप पर लगा झंडा हाईटेंशन लाइन की चपेट में आगया।हादसे में करंट लगने से 9 बच्चे बुरी तरह झुलस गए।आनन फानन में सभी बच्चो को जिला अस्पताल पहुँचाया गया जहाँ सभी का इलाज चल रहा है।

डीएम राकेश मिश्रा,एसपी डॉ इलामारन जी सीएमओ समेत प्रसाशनिक अधिकारी मौके पर मौजूद है।डीएम एसपी ने जाना घायलो का हालचालघटना की जानकारी मिलते ही एसपी डीएम मौके पर पहुँचे और घायलो का हाल चाल जाना।डीएम ने मौके पर मौजूद सीएमओ अंशुमान सिंह को सभी घायलों के बेहतर इलाज का आदेश दिया।ये है घायलघायलो में प्रदीप 11 वर्ष,सिदार्थ सिहं 10 वर्ष,सुधाकर सिहं 12 वर्ष, आशीष सिंह 11वर्ष,रोशन 12 वर्ष,दर्शन 12 वर्ष,सूरज 11 वर्ष औरशुभम 11 वर्ष समेत कई शामिल है।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *