Report By-Vidya Prakash Bharti Mirzapur (UP)
यूपी के मिर्जापुर में सिटी ब्लॉक के पिपराडाढ़ में गुरुवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया था। जिसमें ग्रामीणों ने अपने सपनों को पूरा करने के लिए केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने जहा कहा वहा आवेदन पत्र जमा किया। जिसे फेंक कर कर्मी चले गए। यह देख महिलाओं ने आक्रोश जताया कहा कि गरीब दुखिया लोगों ने कर्ज लेकर फोटो कापी कराया। फेंक कर चली गई। आकर भाषण करेंगी। मोदी सरकार की गारंटी वाली गाड़ी गांव में आने पर अपने सपनों को पूरा होने की आस भी लोगों में जग गई।
अबतक आवास एवं शौचालय समेत विभिन्न योजनाओं से वंचित ग्रामीणों ने आवेदन किया। इसके लिए कार्यक्रम स्थल पर अलग काउंटर बनाया गया था। भारी संख्या में उमड़ी भीड़ को देख गदगद सांसद एवं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने लोगों को अपना आवेदन पत्र जमा करने को कहा। जिस पर लोगों ने आवेदन के साथ ही अपना आधार और बैंक के कागजात की फोटो कापी जमा कर आधा रास्ता पार कर लिया। कार्यक्रम में मोदी सरकार का गुणगान किया गया। तमाम योजनाओं का बखान किया गया। केंद्रीय मंत्री के मौके से जाते ही जनता के आवेदन पत्रों को भी वही छोड़ दिया गया। हसरत के साथ अपने कागजात की फोटो कापी लावारिश देख लोग अपना कागजात निकालने में लग गए। जानकारी मिलते ही व्यवस्था में लगे लोग आवेदन पत्र इकट्ठा करने लगे। ग्रामीण महिलाओं ने भाषण देने के बाद अपना आवेदन पत्र छोड़कर जाने पर चिंता जताते हुए आक्रोश व्यक्त किया। मामले की जानकारी मिलने पर योगी सरकार में कैबिनेट एवं प्रभारी मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नन्दी ने जांच का आदेश दिया है। विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के समापन के बाद कुछ महिलाओं ने अधिकारियों को दिए गए आवेदन पत्र वहीं छोड़े जाने का आरोप लगाया हैं। वीडियो वायरल होने पर मामले को गंभीरता से लेते हुए मंत्री नन्दी ने जिम्मेदार अधिकारियों से इस संबंध में बात की। प्रभारी जिलाधिकारी एवं सीडीओ विशाल कुमार ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल कारण बताओ नोटिस जारी किया। दो दिवस के अंदर स्पष्टीकरण देने का निर्देश बीडीओ सिटी, डीसी एनआरएलएम और डीसी मनरेगा से स्पष्टीकरण माँगा गया है। इसके साथ ही आवेदन पत्र देने वाली महिलाओं की पहचान कर उनके आवेदन के निस्तारण के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है ।