यूपी के उन्नाव से बीजेपी के फायरब्रांड नेता सांसद साक्षी महराज आज उन्नाव प्रवास पर रहे। सांसद ने फरियादियों की समस्याओं को सुनकर तत्काल निस्तारण के निर्देश संबंधित अफसरों को दिए । बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने वरुण गांधी पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि बीजेपी सांसद वरुण गांधी का भी सूर्य अस्त होने वाला,वह भी बौखला रहे हैं।
एक सवाल के जवाब में सांसद ने कहा कि अखिलेश यादव दिन में सपने देखेंगे,कम से कम 2047 तक मोदी का विकल्प किसी पास नहीं है । राहुल के ‘पनौती’ पर ये बोले, कांग्रेस का सूर्य पूरी तरीके से अस्त होने वाला है । 2024 में यूपी में सभी 80 सीटें व देश की 335 प्लस सीटें जीतकर फिर मोदी सरकार बनेगी । वहीं सांसद साक्षी महाराज ने टनल में फंसे 41 मजदूरों की सकुशल बाहर निकलने पर CM पुष्कर धामी को बधाई दी। बाबा केदारनाथ की कृपा रही 41 के 41 मजदूर बाहर आ गए