Report By : ICN Desk
Lucknow : रेल यात्रियों के लिए नए साल से पहले ही एक अच्छी खबर सामने आई है अब से यात्रियों को ट्रैन टिकट के लिए लंबी कतारों में नहीं खड़ा नहीं होना पड़ेगा । अब यात्री अपने मोबाइल से ही यूटीएस एप के माध्यम से अपनी यात्रा की टिकट बुक करा सकते हैं । अब स्टेशनों पर लगे क्यूआर कोड को स्कैन कर यात्री आसानी से टिकट प्राप्त कर सकेंगे । रेल यात्रियों को टिकट के लिए परेशान न होना पड़े, इसके लिए पूर्वोत्तर रेलवे ने सुविधाएं बढ़ा दी हैं। 308 स्टेशनों पर यूटीएस (अनारक्षित टिकट प्रणाली) मशीन लगवाई गई हैं। 24 स्टेशनों पर 75 जनसाधारण टिकट बुकिंग सेवक तथा 261 स्टेशनों पर टिकट बुकिंग एजेंट तैनात किए गए हैं। 74 स्टेशनों पर एटीवीएम लगाई गई हैं। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि यूटीएस मशीनें लखनऊ, वाराणसी एवं इज्जतनगर मंडल के स्टेशनों पर लगाई गईं हैं। इससे यात्रियों को टिकट के लिए कतारों में नहीं लगना पड़ेगा। मोबाइल से यूटीएस एप से भी टिकट बुक करना आसान हो गया। अब यात्रियों को टिकट के लिए कतारों में नहीं लगना पड़ेगा। मोबाइल से यूटीएस ऐप के माध्यम से टिकट की सुविधा दी जायेगी ।