Report By –Sayed Tariq Ahmad Bahraich (UP)
यूपी के बहराइच जिले के इंडो नेपाल बॉर्डर पर 551 वर्ग किलोमीटर के दायरे में फैले कतर्नियाघाट के जंगल के किनारे बसे गांव में अक्सर जंगली हाथियों का मूवमेंट होता रहता है,जंगली हाथियों द्वारा किसानों की फसलों को बर्बाद करने के साथ ही ग्रामीणों के साथ संघर्ष की घटनाएं होती रहती है।
आज बहराइच के कतर्नियाघाट और लखीमपुर खीरी के जंगलों के किनारे बसे ग्रामीणों के साथ वर्ल्ड वाइड फॉर नेचर (WWF) की टीम ने बैठक कर जंगली हाथियों से फसलों और खुद को कैसे बचाएं इसके लिए जागरूक किया।
WWF के सीनियर परियोजना अधिकारी दबीर हसन ने ग्रामीणों को बताया की जंगली हाथियों से सतर्कता ही सबसे बड़ा बचाव है और हाथियों का मूवमेंट गांव की तरफ जब भी हो तो इसकी सूचना वन विभाग, WWF तथा न्यूज़ संस्था से जुड़े गजमित्रों को तत्काल दें और वन्य जीवों की रक्षा करें।