लोकसभा चुनाव में प्रचार के दौरान गोरखपुर में भाजपा प्रत्याशी रवि किशन के समर्थन के लिए एक व्यापारी सम्मेलन में सम्मिलित होने के लिए यूपी के मंत्री नरेंद्र गोपाल नंदी पहुंचे। उन्होंने कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में लोगों को बताया और खास कर व्यापारी वर्ग के लोगों के लिए बीजेपी की नीतियों को साफ किया। रवि किशन के समर्थन और वोटर सपोर्ट की मांग व्यापारियों से की।
चुनाव प्रचार के क्रम में किराना अतिथि भवन, गोरखपुर में लोकसभा क्षेत्र गोरखपुर से भाजपा के प्रत्याशी श्री रवी किशन जी के समर्थन में आयोजित व्यापारी सम्मलेन में नंद गोपाल नंदी सम्मिलित होकर व्यापारी बन्धुओं एवं जनता जनार्दन से सहयोग एवं समर्थन की अपील की।
कार्यक्रम में लोकसभा प्रभारी जर्नादन गुप्ता जी, लोकसभा संयोजक निरंकार त्रिपाठी जी, जिलाध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता जी, जिलाध्यक्ष जिला युधिष्ठिर सिंह सैंथवार मौजूद रहे ।