• Mon. May 5th, 2025

Uttar Pradesh News : प्रथम प्रयास में यूपी पुलिस में कॉन्स्टेबल बनी रामनगर की बेटी, बढ़ाया क्षेत्र का मान

ByAnkshree

May 1, 2025
Report By : ICN Network

Uttar Pradesh News : बाराबंकी जिले की रामनगर तहसील के छोटे से गांव मलिहामऊ की पारुल शुक्ला ने उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही पद पर चयनित होकर अपने गांव और परिवार का नाम रोशन किया है। पहले ही प्रयास में यह सफलता हासिल कर पारुल ने यह साबित कर दिया है कि संकल्प और मेहनत के दम पर कोई भी सपना साकार किया जा सकता है।

Uttar Pradesh News : ऑनलाइन कोचिंग के माध्यम से की थी तैयारी
पारुल, ग्राम मलिहामऊ निवासी राजू शुक्ला की बेटी हैं। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा महारानी लक्ष्मीबाई इंटर कॉलेज, बाराबंकी से पूरी की और कांति महाविद्यालय अमराई गांव से बीएससी की डिग्री हासिल की। वर्तमान में वह चौधरी चरण सिंह महाविद्यालय से डीएलएड की पढ़ाई कर रही हैं। पुलिस भर्ती परीक्षा की तैयारी पारुल ने पूरी तरह ऑनलाइन कोचिंग के माध्यम से की। सीमित संसाधनों के बावजूद उन्होंने पूरे समर्पण और अनुशासन के साथ पढ़ाई जारी रखी और सफलता अर्जित की।

पारुल तीन भाई-बहनों में सबसे छोटी हैं। उनकी मां रेनू शुक्ला एक गृहिणी हैं। पारुल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और पूरे परिवार को दिया है। उनके चयन की खबर से न केवल परिवार, बल्कि पूरे गांव में खुशी की लहर है।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *