• Fri. May 9th, 2025

उत्तर प्रदेश पुलिस बैडमिंटन टीम ने केरल में रचा इतिहास

Byadmin

Apr 13, 2025
Report By : ICN Network

उत्तर प्रदेश पुलिस की बैडमिंटन महिला एवं पुरुष टीम ने पहली बार ऑल इंडिया पुलिस बैडमिंटन प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंचकर रजत पदक (सिल्वर मेडल) प्राप्त कर एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की। दोनों टीमों ने ऑल इंडिया चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया।

उत्तर प्रदेश पुलिस बैडमिंटन टीम विगत एक वर्ष से गाजियाबाद पुलिस लाइन में रहकर सीबीआई अकैडमी के मुख्य कोच श्री वरुण पंवार के निर्देशन में नियमित अभ्यास कर रही थी। इस मेहनत का प्रतिफल प्रतियोगिता में देखने को मिला।

पुलिस महानिरीक्षक एवं खेल सचिव, लखनऊ श्री प्रीतेंद्र सिंह तथा उत्तर प्रदेश पुलिस खेल अधिकारी श्री विनय चौधरी ने विजेता खिलाड़ियों को फोन पर बधाई दी एवं मुख्य कोच श्री वरुण पंवार को शुभकामनाएँ प्रेषित कीं। साथ ही उन्होंने प्रतियोगिता में शेष बचे सभी इवेंट्स के लिए खिलाड़ियों को प्रेरित किया और अच्छे प्रदर्शन के लिए उत्साहित किया।

गाजियाबाद के पुलिस अधिकारियों ने भी खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ दीं। प्रतिसार निरीक्षक श्री धर्मेंद्र सिंह ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

महिला वर्ग में सिमरन चौधरी, रिचा यादव, नंदनी यादव एवं आरती सिंह पाल ने तथा पुरुष वर्ग में कपिल चौधरी, पीयूष कुमार, राजन यादव एवं जुनैद अंसारी ने आशा से बढ़कर उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *