Report By : ICN Network
उत्तराखंड में सोशल मीडिया पर बिना किसी आधार के अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी हो रही है। मुख्यमंत्री के हटाए जाने को लेकर चल रहे दुष्प्रचार पर सरकार ने सख्त रुख अपनाया है। अफवाह फैलाने वालों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उनके खिलाफ मुकदमे दर्ज किए जाएंगे। कांग्रेस के कई नेताओं द्वारा इन खबरों को साझा करने की जानकारी सामने आई है, जिससे प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। सरकार ने साफ कर दिया है कि अराजकता और अव्यवस्था फैलाने की किसी को अनुमति नहीं दी जाएगी और इस तरह की गतिविधियों में शामिल लोगों पर सख्त कार्रवाई होगी।