• Thu. Apr 17th, 2025

Uttarakhand : कोलंबस पब्लिक स्कूल में स्कूली छात्राओं को पॉक्सो एक्ट और सेल्फ डिफेंस के लिए किया जागरूक…

Rudrapur : उत्तराखंड में लगातार सामने आ रहे स्कूली छात्राओं के साथ उत्पीड़न और बेड टच को खत्म करने की गरज से प्रदेश के कन्या माध्यमिक विद्यालयों व महाविद्यालय में छात्राओं को जागृत किए जाने का काम किया जा रहा है इसी क्रम में उत्तराखंड के जनपद उधम सिंह नगर के रूद्रपुर स्थित कोलंबस पब्लिक स्कूल में आज पॉक्सो एक्ट , किशोर न्याय अधिनियम तथा सेल्फ डिफेंस पर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा एक जागरूकता शिविर के माध्यम से छात्राओं को जागरूक किया गया।

स्कूल में आयोजित उक्त शिविर में बड़ी संख्या में छात्राओं ने हिस्सा लिया जहां ज़िला प्रोबेशन अधिकारी व्योमा जैन द्वारा शोर्ट फ़िल्म के माध्यम से बालिकाओं  को जागरूक किया तथा स्वयं को कैसे सुरक्षित रखना है उस पर भी जानकारी दी। बालिकाओं को सोशियल मीडियल के दुर्प्रभाव के संबंध में भी जानकारी साझा की गई ।

इस दौरान बालिकाओं को भारत सरकार द्वारा संचालित चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 के संबंध में भी जानकारी दी गई। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधान अध्यापक अन्य शिक्षक तथा चाइल्ड हेल्पलाइन से श्रीमती चाँदनी , श्री सुनील तथा सुश्री स्मित आदि उपस्थित रहे ।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *