Report By : Aasif Iqbal ,Ramnagar (UK)
Ramnagar : विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क आने वाले पर्यटकों के लिए खुशी की खबर सामने आ रही है, अब कॉर्बेट पार्क से सटे रामनगर वन प्रभाग मे एक नया पर्यटन टूरिज्म जोन खुलने जा रहा हैं जिससे कॉर्बेट पार्क में बुकिंग फुल होने पर यहां आने वाले पर्यटक निराश वापस नहीं लौटेंगे।, अब इस जोन में वनों और वन्यजीवों का दीदार कर सकेंगे। वन विभाग में इसको खोलने की तैयारी चल रही है । रामनगर वन प्रभाग अपने एक प्रसिद्ध सितावनी पर्यटन ज़ोन के साथ ही दूसरा एक और 27 किलोमीटर के नए ट्रैक के साथ जल्द एक नए पर्यटन जोन का शुभारंभ करने जा रहा है,जिसके लिये वन प्रभाग रामनगर ने पूरा निरक्षण कर लिया है। इस विषय मे जानकारी देते हुए रामनगर वन प्रभाग के डीएफओ दिगांत नायक ने बताया कि 27 किलोमीटर का एक नया ट्रैक पर जल्द ही अनुमति मिलने के बाद पर्यटक सफारी का आनंद ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि इस ज़ोन का नाम कोटा ज़ोन रखा गया है, और इसी के नाम से प्रस्ताव उच्चाधिकारियों को भेजा है, उन्होंने बताया कि यह ज़ोन का प्रवेश द्वार एक लूप की तरह बनेगा जो किसी भी ज़ोन से नहीं मिलेगा और इसमें पपर्यटक वन और वन्यजीवों के बहुतायत मात्रा में दीदार कर सकेंगे।
Digant Nayak DFO, Ramnagar Forest Division , Uttarakhand