Report By : ICN Network
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून सहित सभी मैदानी जिलों में आज मौसम शुष्क रहेगा, जिससे तापमान में और वृद्धि होगी। चिलचिलाती धूप के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, और आने वाले दिनों में मैदानी इलाकों में गर्मी और तेज होने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में हल्की बारिश हो सकती है, जबकि अन्य जिलों में मौसम साफ रहेगा। देहरादून में आसमान साफ रहने की संभावना है, जहां अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम 14 डिग्री सेल्सियस रहेगा। बीते दिन दून का अधिकतम तापमान 30.6 डिग्री और न्यूनतम 13.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अन्य शहरों में भी तापमान में मामूली बदलाव देखा गया। देहरादून का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 55 रहा, जो संतोषजनक श्रेणी में आता है।
इस बीच, 30 अप्रैल से शुरू होने वाली चारधाम यात्रा के लिए प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 20 मार्च से शुरू हो चुका है। गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट 30 अप्रैल को, केदारनाथ के 2 मई को और बदरीनाथ के 4 मई को खुलेंगे, जबकि हेमकुंड साहिब के कपाट 25 मई को खुलेंगे। श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए हैं।