• Tue. Sep 9th, 2025

Vice President Election 2025: दक्षिण भारत के दो दिग्गजों की टक्कर, आज जनादेश का इंतजार

Vice President Election 2025Vice President Election 2025
Vice President Election 2025: देश के 17वें उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए मंगलवार, 9 सितंबर को मतदान होने जा रहा है। इस बार राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने सी.पी. राधाकृष्णन को अपना उम्मीदवार बनाया है, जबकि इंडिया गठबंधन ने बी. सुदर्शन रेड्डी पर दांव लगाया है। खास बात यह है कि दोनों उम्मीदवार दक्षिण भारत से ताल्लुक रखते हैं, जिससे इस मुकाबले में क्षेत्रीय गौरव भी जुड़ गया है।

सी.पी. राधाकृष्णन का राजनीतिक और प्रशासनिक सफर शानदार रहा है। महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल रह चुके राधाकृष्णन ने झारखंड और तेलंगाना में भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं। तमिलनाडु में भाजपा को मजबूत करने में उनकी अहम भूमिका रही है। तमिलनाडु भाजपा के अध्यक्ष के रूप में उन्होंने पार्टी को जमीनी स्तर पर सक्रिय किया। 1998 और 1999 में कोयंबटूर से सांसद चुने गए राधाकृष्णन महज 16 साल की उम्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े थे और 1974 में भारतीय जनसंघ की राज्य कार्यकारिणी में शामिल हुए थे।

दूसरी ओर, बी. सुदर्शन रेड्डी का करियर न्यायपालिका में रहा है। तेलंगाना के रहने वाले रेड्डी सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज हैं और उन्होंने आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट, गुवाहाटी हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में अपनी सेवाएं दीं। 2007 में सुप्रीम कोर्ट के जज बने रेड्डी को गोवा का पहला लोकायुक्त भी नियुक्त किया गया था, हालांकि उन्होंने सात महीने बाद इस्तीफा दे दिया था।

संसदीय समीकरणों की बात करें तो वर्तमान में लोकसभा के 542 और राज्यसभा के 238 सदस्य मतदान में हिस्सा लेंगे। जीत के लिए 391 सांसदों का समर्थन जरूरी है। एनडीए के पास 425 सांसदों का समर्थन है, जिससे उसकी स्थिति मजबूत दिख रही है। फिर भी, इंडिया गठबंधन इस बार कांटे की टक्कर देने को तैयार है।

बता दें कि उपराष्ट्रपति का पद जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद खाली हुआ था। धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर पद छोड़ा था। उनके इस्तीफे के बाद कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए दावा किया था कि धनखड़ और सरकार के बीच तनावपूर्ण संबंध थे।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *