सोमवार को ग्रामीणों ने नशा मुक्ति केंद्र के बाहर प्रदर्शन करते हुए आक्रोश जताया। पूर्व ग्राम प्रधान सोबन सिंह कैंतुरा ने बताया कि नशामुक्ति केंद्र खोले जाने की अनुमति को जल्द निरस्त नहीं किया गया तो ग्रामीण धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। पूर्व में भी ग्रामीणों की ओर से इसका विरोध किया गया था। गांव के सामाजिक वातावरण पर इसका गलत प्रभाव पड़ेगा।
जोगीवाला माफी के ग्राम प्रधान सहित स्थानीय ग्रामीणों ने नशामुक्ति केंद्र को खोले जाने की अनुमति पर भी सवाल उठाए हैं। प्रदर्शन करने वालों में ज्येष्ठ प्रमुख धनवीर बेदबाल, ग्राम प्रधान मोहर सिंह असवाल, गुरूप्रीत नरवाल, देव सिंह चौहान, राजवीर सिंह, टीकाराम ब्यास, मनमोहन पंवार, जागृति रावत, अंजू रावत, कुसुम कौर आदि शामिल रहे।