ICN Network : सरकारी हो या प्राइवेट कॉरपोरेट कंपनी दुनिया में अप्रेज़ल शब्द हर कर्मचारी की जिंदगी में बहुत मायने रखता है ,जी हां आखिर हो भी क्यों न अपनी तनख्वाह या यूं कहें सैलरी की बढ़ोतरी किसको पसंद नहीं होता। इसी बात को ध्यान में रखते हुए देश के जाने माने मीडिया ग्रुप Zee Media ने अपने सभी कर्मचारियों का अप्रेज़ल को इंक्रीज कर उनको खुशियों की सौगात दी । इस बात से ज़ी मीडिया ग्रुप में खुशी की लहर हैं। सूत्रों की माने तो ज़ी मीडिया ये मानती है कि कोई भी कंपनी अकेले आगे नहीं बड़ सकती सबको साथ लेकर चलना हर कंपनी का कर्तव्य होना चाहिए , अगर कंपनी आगे बढ़ती है तो उसे अपने कर्मचारियों के बारे में भी सोचना चाहिए।