• Fri. Feb 7th, 2025

मौसम पलटेगा, 26 जनवरी से गोरखपुर से गाजियाबाद तक बारिश, कोहरा और ठंड बढ़ेगी

Report By : ICN Network
उत्तर प्रदेश में अब लोगों को ठंड से धीरे-धीरे राहत मिलनी शुरू हो गई है.  लखनऊ समेत कई जिलों में ठंड में कमी महसूस की जा रही है. हालांकि, अनुमान जताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में ठंड बढ़ सकती है. कुछ जगहों पर बूंदाबांदी हो सकती है

उत्तर प्रदेश में भीषण ठंड धीरे-धीरे कम हो रही है, जिसका मुख्य कारण तापमान में बढ़ोतरी को माना जा रहा है। लखनऊ, बाराबंकी, हरदोई, कानपुर, इटावा और वाराणसी समेत कई जिलों में तापमान 20℃ से ऊपर पहुंच गया है। दिन में तेज धूप का अनुभव हो रहा है, जबकि रात के समय ठंड का प्रभाव कम हो गया है। हालांकि, राज्य के कई हिस्सों में घने कोहरे का सिलसिला अब भी जारी है।

मौसम विभाग का अनुमान

लखनऊ स्थित मौसम विभाग ने बताया है कि 24 जनवरी को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में मौसम साफ रहेगा, लेकिन घने कोहरे की संभावना बनी रहेगी। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते बादलों की हलचल और बूंदाबांदी भी देखी जा रही है। इस सप्ताह के अंत तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बादल छाए रहने और आकाशीय बिजली के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। तेज हवाओं के कारण तापमान में गिरावट आने की संभावना है।

अगले कुछ दिनों का मौसम

मौसम विभाग के अनुसार, 25 और 26 जनवरी को प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा। रात और सुबह के समय कहीं-कहीं हल्का से मध्यम कोहरा छा सकता है। 26 से 29 जनवरी तक मौसम साफ रहेगा, लेकिन कोहरे का प्रभाव कुछ इलाकों में बना रह सकता है। हालांकि, इस अवधि के लिए मौसम विभाग ने कोई विशेष चेतावनी जारी नहीं की है।

वाराणसी सबसे गर्म, अयोध्या सबसे ठंडा

अमौसी स्थित मौसम केंद्र के अनुसार, गुरुवार को प्रदेश में सबसे कम तापमान अयोध्या में दर्ज किया गया, जहां न्यूनतम तापमान 8.0 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं, वाराणसी में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो पिछले दो दिनों से इसी स्तर पर बना हुआ है।

प्रभावित जिलों की स्थिति

मौसम विभाग ने बताया है कि 24 जनवरी को देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, बहराइच, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर और गोंडा में घना कोहरा छा सकता है। इसके अलावा श्रावस्ती, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, अयोध्या, सुल्तानपुर, शामली, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर समेत कई जिलों में भी कोहरा रहने की संभावना है।

इन बदलते मौसमीय हालातों को देखते हुए यातायात और दैनिक जीवन पर प्रभाव पड़ने की संभावना है

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *