Report By : Rishabh Singh, ICN Network
कानपुर में मुफ्त में नारियल और रोज एक हजार रुपए नहीं देने पर पुलिसकर्मियों ने गुंडागर्दी की। वीडियो बनाने पर कारोबारी को थाने ले गए और थर्ड डिग्री दी। घर से 2 हजार रुपए मंगवाए। सादे कागज पर साइन करवाया। फिर वीडियो बनाया, जिसमें कारोबारी से कहलवाया कि पुलिसकर्मियों ने मेरे साथ कुछ नहीं किया। कारोबारी ने कहा, पुलिस वाले रोज फ्री में 5 नारियल लेते थे। उगाही भी करते थे। विरोध करने पर थाने लाकर बेरहमी से पीटा। अब मैं भी सचेंडी के सब्जी विक्रेता की तरह सुसाइड करने को मजबूर हूं। इससे पहले कानपुर के सचेंडी में पुलिस की प्रताड़ना से परेशान एक सब्जी विक्रेता ने सुसाइड कर लिया था। सुसाइड का वीडियो भी सामने आया था। आरोपी दरोगा सतेंद्र कुमार और कॉन्स्टेबल अजय यादव के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई थी।कोयलानगर शिवपुरम में रहने वाले चंद्र कुमार प्रजापति ने कहा- मैं कच्चे नारियल बेचने का काम करता हूं। गोपालनगर में पूजा स्वीट हाउस के सामने रोज नारियल लदा एक ट्रक उतरता है। यहीं पर PRV गाड़ी खड़ी होती है। इसमें मौजूद एक महिला सिपाही समेत 4 पुलिसकर्मी दो महीने से 4 नारियल फ्री में लेते थे। बुधवार (16 मई) को दोपहर ट्रक से नारियल उतर रहा था। तभी महिला सिपाही समेत चारों पुलिसकर्मी आए और 5 नारियल मांगे। फिर एक हजार रुपए रोज देने का भी दबाव बनाया। मैंने मना कर दिया। साथ ही पुलिसकर्मियों का