Report By-Sayed Tariq Ahmad,Bahraich (UP)
यूपी के बहराइच की जिला कारागार में महिला कैदियों को गेहूं की डंठल से खूबसूरत कलाकृतियां बनाने का हुनर सिखाया जा रहा है,जेल में बंद 30 महिला कैदियों को 15 दिनो का प्रशिक्षण दे कर उन्हे स्वावलंबी बनाया जाएगा। ODOP यानी वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट योजना के तहत इस कार्यक्रम को (नाबार्ड ) राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण बैंक के सहयोग से बहराइच जेल में बंद महिला कैदियों को गेहूं की डंठल से तरह तरह की लुभावनी कलाकृति बनाना सिखाया जा रहा है।
जेल अधीक्षक राजेश यादव ने बताया के 30 महिला कैदियों को जेल में ही गेहूं की डंठल से कलाकृतियां बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है सूक्ष्म उधमिता विकास कार्यक्रम 15 दिनो तक चलेगा जिसमे जेल में बंद महिला कैदियों को स्वालबी बनाने के लिए उनको गेहूं की डंठल से अलग अलग तरह की खूबसूरत कलाकृतियां बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।