• Sun. Jul 20th, 2025

योगी कैबिनेट का बड़ा फैसला: जेपीएनआईसी प्रोजेक्ट अब एलडीए को सौंपा, डेवलपमेंट में आएगी तेजी

Report By : ICN Network

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राजधानी लखनऊ के बहुप्रतीक्षित जेपीएनआईसी (जेपी नेशनल इन्फॉर्मेटिक्स सेंटर) प्रोजेक्ट को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। अब इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) को सौंप दी गई है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में यह निर्णय लिया गया, जिसमें तय किया गया कि एनटीसी (नेशनल टेक्निकल कंसल्टेंसी) और आरटीपीसी (रीजनल टेक्निकल प्लानिंग सेंटर) के जरिये प्रोजेक्ट के कामों को आगे बढ़ाया जाएगा।

जेपीएनआईसी प्रोजेक्ट लखनऊ में तकनीकी और प्रशासनिक सुविधाओं के विस्तार के लिए एक बड़ा कदम माना जा रहा है। इसे लेकर पहले विभिन्न विभागों के बीच समन्वय की कमी के कारण प्रोजेक्ट में देरी हो रही थी।

लेकिन अब एलडीए के पास जिम्मेदारी आने के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि काम तेजी से होगा और इस हाईटेक प्रोजेक्ट को जल्द ही जमीन पर उतारा जाएगा।


By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *