Report By : ICN Network
दक्षिण दिल्ली के लाजपत नगर इलाके से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक मां और उसके बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने इस दोहरे हत्याकांड के मामले में घरेलू नौकर को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, महिला और उसके बेटे की हत्या उसी के घर में की गई। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि घरेलू नौकर ने ही इस वारदात को अंजाम दिया। हत्या की वजह के पीछे पैसे को लेकर विवाद बताया जा रहा है, हालांकि पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है।
पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है और उससे पूछताछ जारी है। साथ ही यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि वारदात में कोई और भी शामिल था या नहीं। घटना के बाद से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है।