नोएडा एयरपोर्ट से अंतरराष्ट्रीय उड़ान के लिए रनवे का काम 90 फीसदी तक पूरा हो गया है। नवंबर में यहां से विदेशों के लिए उड़ानों की आवाजाही शुरू होने की संभावना है। इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राधिकरण ने साझा की है।प्राधिकरण के मुताबिक, एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट अब उड़ानों के लिए कमोबेश तैयार है। योजना है कि 15 सितंबर तक कार्गो और घरेलू उड़ानों को शुरू कर लिया जाए। इसके बाद नवंबर के अंत तक विदेशों के लिए उड़ान शुरू हो जाएंगी। कार्यदायी कंपनी ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल ने फिनिशिंग का काम शुरू करा दिया है। खासतौर पर एयरपोर्ट टर्मिनल को संवारा जा रहा है। रनवे भी 90 फीसदी तक पूरा कर लिया गया है। अंतिम चरण के काम भी अगले दो माह में पूरे कर लिए जाएंगे। हालांकि, उड़ान शुरू करने के लिए अभी अंतिम रूप से अनुमति लंबित है। इसके लिए अधिकारी प्रयास कर रहे हैं ताकि दो माह में अनुमति मिल सके।
अधिकारियों का कहना है कि एयरपोर्ट का प्रोजेक्ट देरी से पूरा हो रहा है। ऐसे में जनवरी से रोजाना 10 लाख रुपये का जुर्माना कार्यदायी कंपनी पर लगाया जा रहा है। साथ ही, नियमित रूप से समीक्षा की जा रही है। एयरपोर्ट नोएडा, ग्रेटर नोएडा के साथ प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए यह बहुत ही आवश्यक है। यह पूरे एनसीआर क्षेत्र के विकास के लिए बड़ा कदम साबित होगा।एयरपोर्ट को सालाना 1.20 करोड़ यात्रियों की क्षमता के लिए विकसित किया जा रहा है। दूसरा चरण पूरा होने पर यह क्षमता बढ़कर तीन करोड़ यात्री सालाना हो जाएगी। एयरपोर्ट विस्तार की जरूरत को देखते हुए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया भी यीडा ने अभी से शुरू कर दी है।