थाना फेस 3 सेन्ट्रल नोएडा पुलिस एवं सीआरटी टीम कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर द्वारा संगठित रूप में फर्जी कॉल सेन्टर चलाकर गूगल ऐप के माध्यम से विदेशी नागरिको का डाटा खऱीदने व विदेशी नागरिको के कम्प्यूटर में वायरस/बग भेजकर उनके कम्प्यूटर को सही करने के नाम पर विदेशी नागरिको को एक्स लाईट व आईबीम ऐप के माध्यम से इन्टरनेट कॉल करके विदेशी नागरिको के कम्प्यूटर को टीम वीवर एवं अल्ट्रा वीवर ऐप के माध्यम से रिमोट कन्ट्रोल से वायरस/बग भेजकर विदेशी नागरिको से धोखाधडी कर पैसा ऐंठने वाले 18 अभियुक्त/अभियुक्ता गिरफ्तार, कब्जे से से 23 लैपटाप, 25 हैडसेट, 23 माउस , 27 लैपटॉप चार्जर व 17 मोबाइल व एक पैनड्राईव एवं माइक्रो सॉफ्ट के कुछ आईडी कार्ड बरामद।**कार्यवाही का विवरण*थाना फेस 3 सेन्ट्रल नोएडा पुलिस एवं सीआरटी टीम कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर द्वारा दिनांक 01.08.2025 की रात्रि में फर्जी कॉल सेन्टर चलाकर गूगल ऐप के माध्यम से विदेशी नागरिको का डाटा खऱीदने व विदेशी नागरिको के कम्प्यूटर में वायरस/बग भेजकर उनके कम्प्यूटर को सही करने के नाम पर विदेशी नागरिको को एक्स लाईट व आईबीम ऐप के माध्यम से इन्टरनेट कॉल करके कम्प्यूटर को रिमोट पर लेकर विदेशी नागरिको से धोखाधडी कर पैसा ऐंठने वाले 18 अभियुक्तगण को ए- 43 सैक्टर 65 से गिरफ्तार किया गया ।
अभियुक्तगण के कब्जे से 23 लैपटाप, 25 हैडसेट, 23 माउस , 27 लैपटॉप चार्जर व 17 मोबाइल व एक पैनड्राईव एवं माइक्रो सॉफ्ट के कुछ आईडी कार्ड बरामद हुए है । *अपराध करने का तरीका –
*1-अभियुक्तगण द्वारा एक फर्जी कॉल सेन्टर चला रखा था अभियुक्त U.S. में वेन्डर से मिलकर विदेशी नागरिको का डाटा एकत्रित कर एवं विदेशी नागरिको के कम्प्यूटर / लैपटॉप में वायरस/बग भेजते थे ।
2-विदेशी नागरिको से X – LITE APP के माध्यम से VOICE OVER INTERNET CALL आता था ।
3-अपने आप को MICROSOFT SUPPORT का तकनीकी विशेषज्ञ बताकर बात करते थे ।
4-विदेशी नागरिको की समस्या का सही समाधान करने के लिए ULTRAVIEWER / TEAM VIEWER APP DOWNLOAD कराते थे ।
5-CMD PROMPT खोलकर झाँसा दिलाते थे कि उनके सिस्टम में बहुत सारे वायरस आ गये है एवं आपका सिस्टम HACK हो गया है एवं बैंक अकाउण्ट/क्रेडिट कार्ड HACK होने की सम्भावना का विश्वास दिलाते है ।
6-जब CALLER अपनी डिटेल चैक करता था तो उसकी डिटेल स्क्रीनशॉट लेकर रख लेते थे ।
7-CALLER को HACKING /VIRUS से बाहर आने के लिए अलग – अलग प्रकार के एवं अलग – अलग मूल्य के सॉफ्टवेयर बताते थे ।
8- विदेशी नागरिको के कम्प्यूटर को सही करने के नाम पर विदेशी नागरिको का फायदा उठाकर पेमेण्ट अलग अलग विदेशी नागरिको के अकाउण्ट में ‘ZELLE APP’ व CRYPTO करेंसी के माध्यम लेते थे ।
बरामदगी का विवरण-
23 लैपटॉप, 25 हैडसेट,23 माउस ,27 लैपटॉप चार्जर 17 मोबाइल फोन एक पैनड्राईवकुछ आईडी कार्ड भिन्न भिन्न नाम के *मीडिया सेल**पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर।*