Report By – Himanshu Garg
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कारण पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में राजनीति का पारा इतनी ठंड में भी गर्मे है। इस राजनीति के माहौल को और गर्म करने के लिए जनता दल यूनाइटेड की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक की जाएगी। बता दें बैठक में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी दिल्ली आ रहे हैं। लेकिन इससे पहले जेडीयू दफ्तर के बाहर पोस्टर लग गए, जिसके राजनीतिक गलियारे में एक नया भूकंप आ गया क्योंकि पोस्टर में केवल नीतीश कुमार ही दिखाई दे रहे हैं, और राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह की फोटो गायब है। पार्टी मीटिंग से पहले ये पोस्टर बड़ा संकेत देते नजर आ रहे है। बता दें इस पोस्टर में लिखा है- प्रदेश ने पहचाना, अब देश भी पहचानेगा।
इस्तीफे को लेकर लग रही अटकलें
दरअसल, बीते कुछ दिनों से ललन सिंह के इस्तीफे को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार, ललन सिंह से नाराज हैं और इसकी वजह से ललन और लालू यादव के बीच बढ़ती हुई नजदीकियां है। इसलिए कहा जा रहा है कि ललन से नाराज नीतीश उनका इस्तीफा ले सकते हैं। साथ ही चर्चा इस बात की भी है कि नीतीश कुमार, ललन सिंह को इंडिया गठबंधन में कोई रोल दे सकते हैं। इसलिए उनसे ये इस्तीफा लिया जा रहा है। हालांकि जेडीयू की ओर से बार-बार ऐसी खबरों का खंडन किया गया है।
वहीं दूसरी तरफ जब पटना में मीडिया ने नीतीश से ललन सिंह को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने चुप्पी साधी और सभी सवाल टाल दिए। इस दौरान नीतिश ने पार्टी अध्यक्ष बनने से इनकार करते हुए कहा कि दिल्ली यात्रा नियमित है। पार्टी बैठक को लेकर उन्होंने कहा ये NORMAL बैठक है जो हर साल होती है। मीटिंग की परंपरा है, कुछ खास नहीं है।