Report By-Sanjeev Kumar Muzaffarnagar(UP)
उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में थाना नई मंडी पुलिस ने फर्जी कागज तैयार कर अलग-अलग ओटो एजेन्सियों से डाउन पैमेन्ट जमा कर फाईनेन्स पर स्कूटी, मोटर साईकिल व ट्रैक्टर खरीदनेे वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 4 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस गिरफ्त में आए बदमाशों के कब्जे से 10 स्कूटी, 3 मोटर साईकिल, 3 महिन्द्रा ट्रैक्टर, 1 लेपटाँप, 1 प्रिन्टर और फर्जी कागजात बरामद हुए हैं।
इस मामले में एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने जानकारी देते हुए बताया कि नई मण्डी पुलिस द्वारा फर्जी कागज तैयार कर अलग-अलग ओटो एजेन्सियों से डाउन पैमेन्ट जमा कर फाईनेन्स पर स्कूटी, मोटर साईकिल व ट्रैक्टर खरीदने वालेे गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 4 शातिर बदमाशों शहजाद, विपिन, सन्नी और रोहित को ग्राम मखियाली व चांदपुर की ओर आने वाले रास्ते पर स्थित बाग व भोपा बस अड्डे से गिरफ्तार किया है। बदमाशों के कब्जे से 10 स्कूटी, 3 मोटर साईकिल, 3 महिन्द्रा ट्रैक्टर, 1 लैपटाप, 1 प्रिन्टर व फर्जी कागजात बरामद किए हैं।
पूछताछ के दौरान बदमाशों ने बताया कि हमारे द्वारा फर्जी कागजात तैयार कर अलग-अलग ओटो एजेन्सियों से डाउन पैमेन्ट जमा कर फाईनेन्स पर स्कूटी, मोटर साईकिल व ट्रैक्टर खरीदे जाते है व उन्हे विभिन्न जनपदो में विभिन्न व्यक्तियों को गिरवी रखकर व सस्ते दामो में बेचकर अवैध रूप से आर्थिक लाभ अर्जित करते है। अभियुक्त रोहित द्वारा बताया गया कि वह फर्जी आई डी व अन्य कागजात तैयार करता है जिनके माध्यम से अभियुक्त शहजाद व विपिन के द्वारा विभिन्न वाहन एजेन्सियों से वाहन फाईनेंन्स पर निकलवाने का काम किया जाता है। हम लोग एजेन्सियों से मोटर साईकिल, स्कूटी व ट्रैक्टर निकलवाकर उन्हे ग्राम चांदपुर से ग्राम तिगरी जाने वाले रास्ते पर आम के बाग हमारे साथी सन्नी की देखरेख में छिपा देते है। जिन्हे बाद में अलग अलग जनपदो में सस्ते दामो पर बेचकर व गिरवी रख कर आर्थिक लाभ अर्जित करते है।