Report By : ICN Network (Delhi)
कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने नए साल के मौके पर वर्ल्ड लीडर्स को निशाने पर लेते हुए इजरायल-हमास के युद्ध में गाजा पर कार्रवाई का जिक्र किया और पीड़ितों का दर्द याद करने का आग्रह कर दिया। प्रियंका गांधी ने कहा कि जरा गाजा के भी भाई-बहनों को भी याद कर लें। दरअसल, प्रियंका ने एक्स पर लिखा कि जैसा कि हम नए साल की शुरुआत का जश्न मनाते हैं और एक-दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं कि हमारे जीवन में प्यार, शांति, हंसी और अच्छाई भर जाए। आइए हम गाजा में अपने भाइयों और बहनों को याद करें जो अपने जीवन, सम्मान और स्वतंत्रता के अधिकार पर सबसे अन्यायपूर्ण और अमानवीय हमले का सामना कर रहे हैं।
आगे प्रियंका ने लिखा कि एक तरफ हमारे बच्चे जश्न मना रहे हैं, जबकि उनके (गाजा) बच्चों की बेरहमी से हत्या की जा रही है। दुनिया के तथाकथित नेता चुपचाप देखते रहते हैं। सत्ता और लालच की तलाश में बेफिक्र होकर आगे बढ़ते रहते हैं। फिर भी ऐसे लाखों आम लोग हैं जो गाजा में हो रही भयानक हिंसा को समाप्त करने की मांग करते हुए अपनी आवाज उठा रहे हैं। बहादुर दिल वाले वे लाखों लोग हमारे लिए नए कल की आशा लेकर आए हैं। उनमें से एक बनें।