Report By : ICN Network (UP)
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए स्कूल वैन में CCTV लगाना अनिवार्य कर दिया है। बता दें सरकार ने ये फैसला स्कूली छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को देखते हुए लिया है। इसको लेकर परिवहन प्रमुख सचिव एल वेंकटेश्वरलू द्वारा जारी अधिसूचना में बताया गया है कि यह प्रावधान राजपत्र में अधिसूचना के प्रकाशन की तारीख के तीन महीने बाद लागू होगा।
नियमों के उल्लघंन करने पर होगी कार्रवाई
वहीं राज्य सरकार द्वारा 29 दिसंबर को जारी एक पत्र के मुताबिक, स्कूली बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अब राज्य के सभी स्कूल वैन में CCTV कैमरे अनिवार्य हैं। बता दें ये प्रावधान यूपी मोटर वाहन नियमावली में पहले से मौजूद है और कुछ स्कूल वैन में CCTV कैमरे भी लगाए गए हैं। अब नोटिफिकेशन में राज्य के सभी स्कूल वैन में CCTV कैमरे लगाने की समय सीमा तय कर दी गई है। यहीं नहीं नियमों का उल्लघंन करने पर सरकार द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।