• Sun. Feb 23rd, 2025

UP-नोएडा सेक्टर-1 में वाहनों के जाम से मिलने वाली है निजात,बहुमंजिला वाहन पार्किंग की क़वायद शुरू

यूपी के नोएडा सेक्टर-15 के सी ब्लॉक में स्थित बहुमंजिला वाहन पार्किंग अगले महीने शुरू हो जाएगी यहां 400 गाड़ियां खड़ी हो सकेंगी इससे सेक्टर-1 गोलचक्कर और सेक्टर-15 के आसपास लगने वाले जाम में कमी आएगी ।
यह जिले की पहली हाइड्रोलिक पार्किंग होगी.
नोएडा प्राधिकरण पार्किंग तैयार करवा रहा है इसका संचालन दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन-डीएमआरसी-करेगी इसके लिए नोएडा प्राधिकरण और डीएमआरसी के बीच एमओयू होगा । प्राधिकरण अधिकारियों का कहना है कि इस महीने एमओयू की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी ।

फरवरी 2024 से पार्किंग शुरू करा दी जाएगी इस पार्किंग के एक पैनल पर दो वाहन खड़े किए जा सकते हैं. एक वाहन को हाइड्रोलिक के जरिए ऊपर कर दिया जाता है, दूसरी कार उसके नीचे खड़ी हो सकती है । इस तरह से कम जगह में 400 वाहनों की पार्किंग को बनाया गया है. पार्किंग बनने से सेक्टर-15 नयाबांस, सेक्टर-1 गोलचक्कर सहित आसपास में जाम में कमी आएगी ।

तीन बहुमंजिला पार्किंग चल रहीं

इस समय शहर में तीन जगह बहुमंजिला वाहन पार्किंग चल रही हैं. इनमें सेक्टर-18, 38ए बॉटनिकल गार्डन और सेक्टर-16ए स्थित फिल्म सिटी पार्किंग है । तीनों जगह करीब 10 हजार वाहनों को खड़े करने की क्षमता है इनके अलावा सेक्टर-1, 3 और 5 में पार्क के नीचे पार्किंग बनी हुई है । इन सभी जगह अभी पार्किंग पूरी तरह फुल होकर नहीं चल रही है ।

शुरू करने में हो चुकी है एक साल की देरी

यह पार्किंग शुरू कराने में नोएडा प्राधिकरण की लापरवाही सामने आई है । सेक्टर-15 की पार्किंग को जनवरी-फरवरी 2023 तक शुरू हो जाना चाहिए था लेकिन अभी तक शुरुआत नहीं हो सकी है । अब भी अधिकारी एक-डेढ़ महीने में शुरू करने का दावा कर रहे हैं ।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *