Report By-Irshad Khan Hamirpur (UP)
यूपी के हमीरपुर में आज सैकड़ों समाजवादी कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में ज़ोरदार प्रदर्शन करते हुए राज्यपाल के नाम का ज्ञापन ज़िलाधिकारी को ज्ञापन है। सपा कार्यकर्ताओं की मांग है की BHU में छात्रा के साथ दरिंदगी करने वाले दरिंदों को फांसी दी जाए। इस प्रदर्शन के दौरान सपा महिला विंग की भी दर्जनों कार्यकर्त्ता शामिल थीं।समाजवादी कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन के माध्यम से बताया की बनारस विश्वविद्यालय कैम्पस के अन्दर एक नवम्बर की रात भाजपा आई टी सेल के संयोजक और सह संयोजक सहित एक अन्य सहयोगी ने छात्रा के साथ दरिंदगी की थी।
बनारस पुलिस को न्याय सांगत धाराओं में कार्यवाही करनी चाहिए थी, लेकिन पुलिस ने मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को काफी मौका दिया, ऐसे में आरोपियों को मौका मिला की वह धमका कर मुकदमा वापस लिए जाने का दबाव बना सके।सपाइयों का आरोप यह भी है की तीनों आरोपी खुलेआम घुमते रहे और मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रचार प्रसार करते रहे। ऐसे में जिन जिन नेताओं ने इन तीनों आरोपियों को संरक्षण दिया उन नेताओं के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए। समाजवादी महिला विंग की जिलाध्यक्ष नीलम यादव ने कहा की महिला हित की बात करने वाली मौजूदा सरकार सच्चाई में महिला विरोधी सरकार है। इन तीनों आरोपियों को फांसी की सज़ा दी जानी चाहिए।