Report By-Vinod Tiwari (Ayodhya UP)
खबर उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले से है, जहां 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा अयोध्या में बन रहें राममंदिर में भगवान प्रभु श्री राम को नए मन्दिर में प्राण प्रतिष्ठा करेंगे। जिसकी तैयारियां भी जोरों पर चल रहीं हैं। ट्रस्ट के द्वारा अतिथियों को आमंत्रण भेजने का भी कार्य शुरू कर दिया गया हैं। इसी क्रम में कल यानी शनिवार को महाराष्ट्र सरकार के सीएम एकनाथ शिंदे के पुत्र वा लोक सभा सांसद डॉ. श्रीकांत शिंदे के साथ उद्योग मंत्री उदय सामंत अयोध्या पहुँचे। इस दौरान महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे की तरफ से कारसेवकपुरम में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चम्पतराय को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए ग्यारह करोड़ रूपये का चेक समर्पित किया।
राम नगरी पहुंचे महाराष्ट्र के उद्योग मंत्री उदय सामंत ने कहा कि एक छोटा सा सहयोग महाराष्ट्र के सीएम की ओर से और महाराष्ट्र की जनता व शिव सैनिकों की तरफ से प्रभु रामलला को भेंट किया हैं। बता दे कि 22 जनवरी को रामलला अपने नए भव्य और दिव्य मंदिर में विराजमान होंगे। शनिवार को इसी कड़ी में महाराष्ट्र सरकार व महाराष्ट्र की जनता की तरफ से 11 करोड़ रुपए राम मंदिर ट्रस्ट क्षेत्र के महासचिव चंपत राय जी को दिया गया है।
डॉ. अनिल कुमार मिश्र ने बताया कि यह गौरवपूर्ण क्षण है। देश के सभी लोगों इसमें सहयोग की आहुति डालने को आतुर हैं। सामग्री ले आने वालों का प्रतिनिधित्व नंदन केले ने किया। उन्होंने बताया कि रामलला के प्राण प्रतिष्ठा उत्सव में हम सब पूजन सामग्री देने के साथ सम्मिलित हो गए।