• Mon. Dec 23rd, 2024

MS धोनी का रिकॉर्ड तोड़ देंगे रोहित शर्मा ! टी20 टीम में वापसी के साथ रचेंगे इतिहास

ByICN Desk

Jan 9, 2024

Report By : ICN Network (Sports)

साल 2024 के पहले महीने की 11 (जनवरी) तारीख को भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया में कप्तान रोहित शर्मा की वापसी हुई है। बता दें रोहित लंबे वक्त से टी20 इंटरनेशनल मैचों में टीम इंडिया के लिए नहीं खेल रहे थे। ऐसे में उनकी वापसी से ये आशंका जताई जा ही है कि हिटमैन इसी साल होने वाले टी20 विश्व कप के लिए उपलब्ध रहेंगे। यहां दिलचस्प बात ये है कि टी20 टीम में वापसी के साथ ही रोहित शर्मा के निशाने पर अब महेंद्र सिंह धोनी का एक बड़ा रिकॉर्ड आ गया है।

बन सकते हैं टी20 इंटरनेशनल मैच जीतने वाले खिलाड़ी
दरअसल, रोहित शर्मा टीम इंडिया के लिए कप्तान के तौर पर सबसे अधिक टी20 इंटरनेशनल मैच जीतने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं। महेंद्र सिंह धोनी ने टीम इंडिया के लिए 72 टी20 इंटरनेशनल मैचों में कप्तानी करने मैदान पर उतरे थे। इस दौरान भारतीय टीम को कुल 41 मैचों में जीत मिली है। लेकिन अगर बात रोहित शर्मा की करें तो उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने अभी तक कुल 39 टी20 मुकाबले में जीते हैं। ऐसे में अगर अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया 3-0 से सीरीज अपने नाम करती है तो रोहित शर्मा महेंद्र सिंह धोनी से आगे निकल जाएंगे।

टी20 में रोहित का रिकॉर्ड काफी अच्छा
टीम इंडिया के लिए एक खिलाड़ी के तौर पर टी20 इंटरनेशनल में रोहित शर्मा का रिकॉर्ड दमदार रहा है। रोहित टीम इंडिया के लिए कुल 148 टी20 मैचों में मैदान पर उतरे हैं। इस दौरान वे 139.25 की स्ट्राइक रेट से 3853 रन बना चुके हैं। इस फॉर्मेट में रोहित के नाम 4 शतक और उन्होंने 29 अर्धशतक भी लगाए हैं।

वहीं बात अगर पूर्व कप्तान धोनी की करें तो धोनी टीम इंडिया के लिए 98 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने मैदान पर उतरे। इस फॉर्मेट में धोनी ने 126.13 के स्ट्राइक रेट से 1617 रन बनाए। टी20 इंटरनेशनल में धोनी के नाम एक भी शतक नहीं है जबकि उन्होंने सिर्फ 2 अर्धशतक लगाए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *