यूपी के सुल्तानपुर में राष्ट्रीय सामाजिक संघ संस्था चंद माह पहले ही समाजसेवा के क्षेत्र में उतरी। लेकिन कम समय में उसने अपने नाम का सिक्का जमा लिया। यहां एक रात में जहां संस्था की ओर से 400 भूखों को थाली में भोजन परोसा गया वहीं 21 जरूरतमंदों को कंबल उपलब्ध कराया गया। हॉस्पिटल और रेलवे स्टेशन पर बांटा भोजन भोजन के मेन्यू में दाल, चावल, रोटी और सब्जी को शामिल किया गया था।
राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ के अध्यक्ष मेराज अहमद खान के नेतृत्व में बृहस्पतिवार देर शाम जिला चिकित्सालय में निशुल्क भोजन वितरण का आयोजन किया गया। निःशुल्क भोजन वितरण मरीजों और उनके तीमारदारों को थाली देकर किया। यहां पर 300 मरीजों और उनके तीमारदारों को भोजन थाल वितरित की गई। जिला अस्पताल के बाद रेलवे स्टेशन पर भोजन वितरण का सिलसिला शुरू हुआ। सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन पर 100 लाभार्थियों को भोजन की थाल वितरित की गई। जिला अस्पताल और रेलवे स्टेशन पर कुल 400 जरूरतमंदों की भूख संघ की ओर से मिटाई गई। संघ के मार्गदर्शक निजाम खान ने कहा कि सभी के सहयोग से भोजन वितरण का कार्य संपन्न हो रहा है। जैसे-जैसे सहयोग करने वालों की संख्या बढ़ेगी, वैसे-वैसे भोजन की थाल में भी बढ़ोतरी की जाएगी। शहर भर में जो जरूरतमंद दिखा उसे दिया कंबल देर रात कंबल वितरण मुहिम की पहली रात में कुल 21 कंबल वितरित किया गया। जिसमें रेलवे स्टेशन पर 11, बस स्टेशन पर तीन, डाकखाना चौराहा पर एक, सूरज टाकीज चौराहे पर एक, चौक में एक, असरोगा में चार जरूरतमन्दों को निःशुल्क कम्बल वितरित किया गया।
राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ के मार्गदर्शक निज़ाम खान ने बताया कि हमारी टीम अभी छोटी है। जन सहयोग के माध्यम से और हम सब अपनी कमाई के पैसे से एक-एक कंबल की कीमत जुटा कर उससे बेहतर गुणवत्ता वाले कम्बल की खरीद की गयी। जो जरूरतमन्दों को निःशुल्क वितरण किया जा रहा है। जिसकी शुरुआत सुल्तानपुर शहर से की गई है। कस्बों और ग्रामीण इलाके में भी इस मुहिम को लेकर कार्यकर्ता जायेगे।हम सब खुले आसमान के नीचे रात गुजारने वाले गरीबो को तक पहुँचने का कृत संकल्पित हैं।इस मुहिम की शुरुआत में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ डीबी सिंह, मुखरोग विशेषज्ञ डॉ मोहतशम रजा, डॉ अनवर आलम, राष्ट्रीय खिलाड़ी पंकज दुबे, प्रदीप श्रीवास्तव, विजय निगम, हाफिज सईद इत्यादि का अहम सहयोग रहा।