• Mon. Jul 21st, 2025

Deepfake के शिकार हुए सचिन तेंदुलकर, केंद्रीय आईटी मंत्री ने की ये कार्रवाई

ByIcndesk

Jan 16, 2024
Report By : Himanshu Garg (Sport News)

पिछले कुछ दिनों से अखबारों, टीवी न्यूज और सोशल मीडिया पर डीपफेक वीडियो चर्चा का विषय बनी हुई है। डीपफेक तकनीक के शिकार होने के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। इसी क्रम में विश्व क्रिकेट पर दशकों तक राज करने वाले महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर डीपफेक वीडियो का शिकार हो गए हैं। दरअसल, हाल ही में सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर डीपफेक वीडियो को लेकर चिंता जाहिर की। बता दें एक डीपफेक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमे ऐसा दिखाया गया है कि सचिन तेंदुलकर एक गेमिंग ऐप Skyward Aviator Quest को प्रमोट कर रहे हैं। इस वीडियो में सचिन ऐसा कहते हुए नजर आ रहे है कि उनकी बेटी सारा इन ऐप से काफी पैसा कमाया है।

सचिन तेंदुलकर ने X पर किया एक पोस्ट
इस मामले में सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट करके इस फर्जी डीपफेक वीडियो के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। साथ ही उन्होंने टेक्नोलॉजी के गलत इस्तेमाल पर चिंता भी जाहिर की है। यहीं नहीं सचिन ने सभी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अलर्ट रहने के लिए भी कहा है। साथ ही कहा है कि टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म को जिम्मेदार बनना चाहिए और ऐसी डीपफेक वीडियो के खिलाफ सख्त एक्शन लेना चाहिए।

वहीं इस मामल में केंद्रीय आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सभी सोशल मीडिया कंपनियों को नोटिस भेजकर उन्हें अपने प्लेटफॉर्म से इस डीपफेक वीडियो को हटाने का निर्देश दिया गया है।

बताते चले कि ये कोई पहला मौका नहीं है, जब डीपफेक वीडियो ने बड़े-बड़े सेलिब्रिटी को परेशान किया हो। इससे पहले एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का डीपफेक वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद रश्मिका मंदाना के बचाव में अमिताभ बच्चन जैसे बड़े सितारे उतर गए थे।

By Icndesk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *