• Sun. Jul 27th, 2025

UP: बरेली में रंगीन मिजाज दारोगा ने महिला सिपाही को भेजे अश्लील मैसेज, SSP ने किया सस्पेंड

ByIcndesk

Jan 16, 2024
Report By : ICN Network (Bareilly UP)

खबर उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से है, जहां एक सब इंस्पेक्टर महिला सिपाही को देखकर आशिक मिजाजी हो गया और उसने महिला सिपाही को व्हाट्सएप पर आपत्तिजनक मैसेज भेजने शुरु कर दिए। जिससे परेशान होकर पीड़ित महिला सिपाही ने सबूतों के साथ SSP ऑफिस में दारोगा की शिकायत की। जिसके बाद SSP ने कार्रवाई करते हुए दारोगा को निलंबित कर दिया।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ये पूरा मामला बरेली जिले के भमोरा थाने का है। जहां तैनात महिला सिपाही ने बताया कि सब इंस्पेक्टर चंद्रपाल सिंह उसके वाट्सएप पर अश्लील मैसेज भेजता है। उसने दारोगा को मैसेज करने से मना किया, लेकिन इसके बावजूद भी वह उसे अश्लील मैसेज कर परेशान करता रहा।

जांच में आरोप पाए गए सही
वहीं इस मामले में एसपी ग्रामीण मुकेश चंद्र मिश्रा का कहना है कि बरेली के पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान को भेजी गई शिकायत में महिला सिपाही ने कहा है कि भमोरा थाने में तैनात एसआई चंद्रपाल सिंह ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया। वो उसके फोन पर अश्लील मैसेज भेज रहा था। पीड़िता की शिकायत मिलने के बाद SSP ने भमोरा थाने के एसएचओ को जांच का आदेश दिया। जांच के दौरान पीड़िता के आरोप सही पाए गए।

एसपी का कहना है कि एसएचओ की रिपोर्ट में कहा गया है कि दारोगा चंद्रपाल सिंह ने व्हाट्सएप पर कई आपत्तिजनक मैसैज किए थे। अपनी आधिकारिक जिम्मेदारियों के विपरीत कर पुलिस की छवि खराब हुई है। एसएचओ की रिपोर्ट के आधार पर SSP ने आरोपी दारोगा चंद्रपाल सिंह को सस्पेंड कर विभागीय जांच के आदेश दिए। इस जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद दरोगा को बर्खास्त कर दिया जाएगा।

By Icndesk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *