• Mon. Dec 23rd, 2024

UP: गाजियाबाद में ट्रक ने बुलेट सवार दरोगा को कुचला मौके पर हुई मौत

ByICN Desk

Jan 24, 2024

Report By : ICN Network (Ghaziabad UP)

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में उस समय हड़कंप मच गया जब यहां दिल्ली-मेरठ मार्ग पर गांव असालतनगर के पास हनुमान मंदिर के सामने तेज रफ्तार ट्रक ने ओवर टेक करने के चक्कर में बुलेट सवार दरोगा को कुचल दिया। इस भीषण हादसे में दरोगा की मौके पर ही मौत हो गई। ये देख मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई। तत्काल ही लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज गया। लेकिन ट्रक चालक मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है।

गजियाबाद कोर्ट जा रहे थे दरोगा
दरअसल, मुरादनगर थाने की आईटीएस चौकी प्रभारी रविंद्र कुमार दोपहर एक बजे के करीब बुलेट से गजियाबाद कोर्ट में कोई कागज़ जमा करने के लिए बुलेट से जा रहे थे। जब वह दिल्ली मेरठ मार्ग पर गांव असालतनगर के पास हनुमान मंदिर के सामने पहुंचे तो पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने ओवर टेक करने के चक्कर में बुलेट में टक्कर मार दी। दरोगा उछल कर काफी दूर जा गिरे। मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें तुरंत स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *