एक सीजन में 400 कुंतल की उपज
राम जी दुबे बताते हैं पॉलीहाउस में वह 90 प्रतिशत तक की फसल खीरे की लगाते हैं. ज्यादातर मुनाफा बाजार में चल रहे भाव पर निर्भर रहता है. खीरे को लगाने के लिए उनको एक एकड़ में 60 हजार रुपये के बीज लगते हैं. जुताई से लेकर कटाई तक की लागत मिलाकर इसमें 1 से 2 लाख रुपये की लागत आती है. इसकी एक सीजन की फसल 4 महीने में कटाई के लिए तैयार हो जाती है. एक एकड़ में 400 कुंतल तक उपज हासिल हो जाता है. इससे वह तकरीबन 4 से 5 लाख रुपये तक का मुनाफा हासिल कर पाते हैं.
एक साल में 5 लाख तक का मुनाफा
राम जी दुबे के मुताबिक,मई-जून में खीरा 45 रुपये किलो तक बिक रहा था, तब उन्हें मुनाफा ज्यादा मिल रहा था. अब वह यही खीरा 20 से 22 रुपये प्रति किलो बिक रहा है, थोड़ा नुकसान हो रहा है.हालांकि,साल भर में वह दो बार खीरे खेती करते हैं. साथ ही खरबूजा की भी खेती कर लेते हैं. इससे वह साल भर में तकरीबन 5 लाख रुपये का मुनाफा उन्हें हासिल हो जाता है.