
मामले में जानकारी देते हुए एडीसीपी सेंट्रल नोएडा हृदेश कठेरिया ने बताया कि शुक्रवार देर रात पुलिस थाना फेस-2 में फूल मंडी से पुश्ता रोड पर चैकिंग कर रही थी। इस दौरान एक संदिग्ध मोटर साइकिल सवार को रुकने का इशारा किया गया तो मोटर साइकिल सवार नहीं रुका और पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर करते हुए भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस टीम ने जब जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की तो बदमाश आकाश उर्फ योगेश को गोली लग गई। जो सेक्टर 63 का निवासी है।
