Report By : ICN Network Agra (UP)
ताजमहल में तीन दिनों के लिए देसी और विदेशी पर्यटकों के लिए निशुल्क प्रवेश दिया जाएगा। 6 फरवरी 2024 से शाहजहां और मुमताज का 369वां उर्स शुरू हो रहा है। साल भर में सिर्फ शाहजहां और मुमताज के उर्स के मौके पर ताजमहल के भीतर तहखाने में मौजूद शाहजहां और मुमताज की असली कब्र सभी पर्यटकों के लिये खोली जाती हैं।इन कब्रों को देखने का देसी- विदेशी पर्यटक लंबे समय से इंतजार करते हैं।
शाहजहां और मुमताज का उर्स मंगलवार से शुरू हो रहा है। जो की तीन दिनों तक चलाया जाएगा। तीनों दिन अलग-अलग रस्में अदा की जाती है. घुशल, संदिल और चादरपोशी की जाती है। पूरे साल में सिर्फ एक बार शाहजहां और मुमताज के उर्स पर ताजमहल तहखाने के भीतर मौजूद असली कब्र आम लोगों के लिये खोली जाती है। इन क़ब्रो को देसी-विदेशी पर्यटक देखने के लिएपहले से ही इंतजार करते हैं।इस दौरान ताजमहल के भीतर नमाज अदा करने के बाद आम लोगों की एंट्री निशुल्क खोल दी जाती है । इस साल 8 फरवरी को शाहजहां और मुमताज को दुनिया की सबसे लंबी चादर चढ़ाई जाती है. इस चादर की लंबाई 1560 मीटर है। हर साल यह चादर की लंबाई बढ़ती रहती है। जिसमें हिंदू-मुस्लिम सिख इसाई सभी कपड़ा देते हैं।जब यह चादर चढ़ाई जाती है तो ताजमहल के दक्षिणी गेट से शाहजहां मुमताज की कब्र तक एक लंबी चादर होती है।