Report By: Vidya Prakash Bharti (Mirzapur UP)
उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर में नाबालिक के साथ बदसलूकी करने वाले युवक को ग्रामीणों ने रस्सियों से बांधकर पीटा है। मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को छुड़ाकर अपने कस्टडी में लिया। युवक की हरकतों से परेशान ग्रामीणों ने उठाया अमानिवीय कदम।
मामले में पुलिस का कहना है कि मानसिक रूप से अस्वस्थ है युवक लालगंज थाना क्षेत्र के मुंशीपुरा गांव में एक युवक की हरकतों से ग्रामीण काफी परेशान हो गए थे। आज युवक ने गाव में नाबालिक लड़की के साथ छेड़खानी कर दिया। ग्रामीण उसकी इस हरकत से काफी गुस्से में आ गए। कुछ ग्रामीणों ने उसे खम्भे से बांध दिया और पुलिस को इसकी सूचना दे दिया।
वहीं मामले में ग्रामीण का कहना है कि युवक अजीब हरकते करता है। जिसके कारण सभी बहुत परेशान हो गए थे। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची डायल नंबर 112 की पुलिस ने युवक को खंभे मुक्त कराया और उसे लेकर लहंगपुर पुलिस चौकी लेकर चली गई। मामले में अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह का कहना है कि युवक मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है, फिलहाल इस पर कार्रवाई की जा रही है।