• Thu. Nov 21st, 2024

सोनभद्र के जिला अस्पताल की जांच मशीनें हुई बीमार ,एक साल से एक्सरा तो 6 महीने से अल्ट्रासाउंड मशीन खराब …

Byadmin

Feb 14, 2024 #Sonbhadra

सोनभद्र जिला अस्पताल में करीब एक वर्ष से डिजिटल एक्सरे मशीन खराब पड़ी है। इसके साथ ही 6 माह से जिला अस्पताल में ही रेडियोलॉजिस्ट न होने के कारण मरीजो का अल्ट्रासाउंड नहीं हो पा रहा है। जिसके चलते मरीजों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। देखा जाए तो जनपद सोनभद्र अति पिछड़े जिले में शामिल होने के बावजूद भी यहां के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं सही प्रकार से नहीं मिल पा रही है। सरकार द्वारा भले ही प्रयास किया जा रहा हो की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं दी जाएं लेकिन विभाग की लापरवाही के चलते लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। जिला अस्पताल में प्रतिदिन करीब सैकड़ों की संख्या में मरीज अपना इलाज करने के लिए आते हैं जिसमे अधिकतर मरीजों को एक्सरे या अल्ट्रासाउंड कराना होता है ऐसी स्थिति में डिजिटल एक्सरे व अल्ट्रासाउंड न होने के कारण मरीजों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

इस समस्या पर मरीजों का कहना है कि हम लोग अपने घर से सोच कर ही चलते हैं। कि जिला अस्पताल चलेंगे तो हमारा मुफ्त में इलाज हो जाएगा और जो जांच होनी है। वह अभी नि:शुल्क हो जाएगी लेकिन यहां पर तो करीब 1 वर्ष से डिजिटल एक्सरे नहीं हो रहा है तो उसके साथ ही 6 माह से कर्मचारी ना होने के कारण अल्ट्रासाउंड भी जिला अस्पताल में नहीं हो पा रहा। जब हम लोगों को अपनी जेब ढीली करके ही इलाज करना है तो आदमी कहीं भी कर सकता है। जिला अस्पताल में डिजिटल एक्स-रे एवं रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती को लेकर कई बार राजनीतिक पार्टियों द्वारा प्रदर्शन किया गया इसके बावजूद भी विभाग के अधिकारियों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा है इस संबंध में राजनीतिक पार्टी के लोगों का कहना है कि अगर जल्द से जल्द जिला अस्पताल की व्यवस्थाएं सही नहीं की गई तो हम लोग बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे इसकी सारी जिम्मेदारी विभाग की होगी।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *