Report By : सचिन यादव (ICN Network )
उत्तर प्रदेश के एटा जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब यहां जमीन विवाद को लेकर युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घायल युवक को तत्काल ही मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया लेकिन हालत गंभीर देख आगरा के लिए रेफर कर दिया गया। ये मामला घटना कोतवाली देहात क्षेत्र के कठौली गांव का है।
मामले में जानकारी देते हुए मृतक के चाचा वेदराम यादव ने बताया कि वर्ष 1989 में गांव के ही गंगा सिंह और इनके भाई लाखन सिंह से 24 डेसीमल जमीन का बैनामा कराया था। बैनामा लालाराम, झम्मन लाल, श्याम लाल और मेरे के नाम था। इस जमीन पर हम लोगों का कब्जा चला आ रहा था।
ये लगाए गए है आरोप
आरोप है कि लगभग 3 वर्ष पहले गांव के ही सुरेंद्र सिंह ने अपने भाई धर्मेंद्र, रवेंद्र, यादवेंद्र, सतेंद्र और बिजेंद्र के साथ मिलकर थाना पुलिस की मिली भगत के चलते जमीन पर कब्जा कर लिया और एक साइड में टिनशेड डाल दिया। जमीन पर कब्जा करने को लेकर अदालत में मामला डाला गया, जो विचाराधीन है। एसडीएम कोर्ट में भी एक मुकदमा चल रहा है।
वहीं दूसरी तरफ इस मामले में एसएसपी राजेश कुमार सिंह ने क्या कुछ कहा सुने…