• Thu. Dec 26th, 2024

BIG Breaking : 2024 के किसान आंदोलन में गई पहली जान, शंभू बॉर्डर पर हुई किसान की मौत

ByICN Desk

Feb 16, 2024

Report By : Himanshu Garg (ICN Network)

पिछले कुछ दिनों से एक बार फिर किसान अपनी मांगों को लेकर सड़क पर उतर आए है। किसान कैसे भी करके दिल्ली पहुंचना चाहते है। लेकिन किसानों को दिल्ली पहुंचने के लिए सड़क पर बिछाई गई किलों और पुलिस द्वारा छोड़े जा रहे आंसू गैस के गोलों का सामने करना पड़ेगा। जिसे देखकर कहा जा सकता है कि किसानों का दिल्ली पहुंचना इतना आसान नहीं है। इस बीच किसान आंदोलन 2.0 के चौथे दिन यानी आज शुक्रवार को हरियाणा के बॉर्डर्स पर शांति देखी गई। यहां पर किसान डटे हुए हैं और अब रविवार तक किसान दिल्ली की तरफ नहीं बढ़ेंगे। वहीं अब खबर ये आई है कि हरियाणा के अंबाला में शंभू बॉर्डर पर एक किसान की मौत हो गई। किसान की हार्ट अटैक से मौत होना बताया गया है। मृतक किसान की पहचान ज्ञान सिंह रुप में हुई है।

आपको बता दें कि ज्ञान सिंह किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। जो अंबाला में शंभू बॉर्डर पर धरना दे रहे थे। वह गुरदासपुर जिले के रहने वाले थे। गुरुवार देर शाम उनके सीने में तेज़ दर्द की शिकायत के बाद उन्हें नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। फिलहाल आज उनके पार्थिव शरीर को शंभू बॉर्डर लाया जाएगा और किसान उन्हें श्रद्धांजलि देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *