शनिवार को एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना एक हादसे का शिकार होते होते बच गईं। दरअसल, एक्ट्रेस जिस फ्लाइट से मुंबई से हैदराबाद जा रही थीं, उसकी इमरजेंसी लैडिंग करवाई गई। इस मामले की जानकारी देते हुए रश्मिका ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर करते हुए अपना एक्सपीरियंस शेयर किया।
रश्मिका ने अपनी सोशल मीडिया अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की। इसमें उनके साथ साउथ की एक्ट्रेस श्रद्धा दास भी नजर आ रही हैं। फोटो शेयर करते हुए रश्मिका ने लिखा, ‘सिर्फ आपको बताने के लिए.. कुछ इस तरह आज हम मौत से बचे।’ इस तस्वीर में रश्मिका और श्रद्धा अपने पैरों से फ्लाइट के फुटबोर्ड को जोर से दबाए नजर आ रही हैं।
वहीं इस मामले पर फ्लाइट के स्पोक्स पर्सन का कुछ और ही कहना है। फ्लाइट के पायलट के मुताबिक यह मामला इतना भी बड़ा नहीं था जितना रश्मिका ने बताया है। हां, फ्लाइट में कुछ दिक्कत जरूर थी, जिसे समय रहते चेक कर लिया गया।