• Sun. Jan 25th, 2026

वैश्य समाज ने 32 जोड़ो का कराया सामूहिक विवाह, पिछले 23 सालों मे 1132 जोड़ो बनाए…

Report By : Shariq Khan Kanpur (UP)
कानपुर में केपी समूह द्वारा अखिल भारतीय चौरसिया समाज द्वारा 23वें परिवार मिलन समारोह का आयोजन किया गया, इस मौके पर 32 जोड़ों का सामूहिक विवाह भी संपन्न हुआ, सभी जोड़ों ने एक दूसरे को वरमाला पहना कर पूरे हिंदू रीति रिवाज के साथ अग्नि के सात फेरे लिए।

बता दे कि कानपुर में केपी समूह द्वारा चौरसिया समाज का परिवार 23 वर्षो से मिलन समारोह आयोजित किया गया जिसमें 23 वे वार्षिक समारोह में 32 जोड़ों का सामूहिक विवाह करवाया वही पिछले 23 वर्षों में अब तक 1132 जोड़ों का विवाह संपन्न करवाया जा चुका है गया चौरसिया समाज के सभी लोग इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं आपको बताते चले कि घोड़ी पर बैठकर सभी दूल्हे जनवासे से कार्यक्रम स्थल पर आए जहां पर उनका और उनके परिवार का द्वारचार के दौरान स्वागत किया गया। इसके बाद स्टेज पर वर वधु ने एक दूसरे को वरमाला पहनाई, फिर मंत्रोचारण के दौरान सभी जोड़ों ने अग्नि के सात फेरे भी लिए जिसके बाद बेटियों को विदा किया गया वही चौरसिया समाज के राष्ट्रीय प्रवक्ता द्वारिका चौरसिया ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य समाज के लोग एक ही दिशा में सोच और आपसी सामंजस्य को मजबूत करते हुए समाज के लोगों को सहायता हेतु संपन्न लोगों को आगे आना पड़ेगा उन्होंने अभी बताया कि ऐसे सामूहिक विवाह कार्यक्रम में समाज के सभी लोग बढ़ चढ़ कर सहयोग भी करते हैं।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)