• Sun. Feb 23rd, 2025

उन्नाव में ट्रक और बस की टक्कर,7 की हुई मौके पर मौत,20 से ज्यादा घायल अस्पताल में इलाज जारी

Report By : Rishabh Singh,ICN Network
उत्तर प्रदेश के उन्नाव में 27 सवारियों से भरी बस को सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। बस की एक साइड को चीरते हुए ट्रक निकल गया। यह हादसा उन्नाव के सफीपुर में हुआ ।

हादसे में 7 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 20 गंभीर रूप से घायल हैं। इनमें 3 की हालत नाजुक है। मृतकों में 5 पुरुष और 2 महिलाएं हैं।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने सभी को प्राथमिक उपचार करने के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। डॉक्टरों के मुताबिक, मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। बस बांगरमऊ से उन्नाव आ रही थी।

हादसा इतना भयानक था कि एक यात्री सड़क पर उछलकर गिर गया, जिससे उसका सिर फट गया। यही नहीं, 2 यात्रियों के सिर कटकर अलग हो गए। हादसे के बाद यात्रियों में चीख पुकार मच गई। राहगीरों ने डायल-112 और जिला कंट्रोल रूम को फोन कर जानकारी दी।

शुरुआत में पुलिस को हादसे में 12 से अधिक लोगों के मरने की खबर मिली, जिससे पुलिस महकमा अलर्ट हो गया। सफीपुर कोतवाली प्रभारी की VIP कार्यक्रम में ड्यूटी लगी थी। उन्हें वहां से हटाकर मौके पर भेजा गया।

थोड़ी देर में वह फोर्स और एम्बुलेंस के साथ मौके पर पहुंचे। राहगीरों की मदद से रेस्क्यू शुरू किया। हरदोई-उन्नाव मार्ग पर दोनों तरफ के वाहनों को रोक दिया। जिससे सड़क पर जाम लग गया। घंटों देरी तक जाम में वाहन सवार फंसे रहे।

CO सफीपुर ऋषिकांत शुक्ला ने बताया- बस (UP 35 T 5700) को ट्रक ने टक्कर मारी है। हादसे के बाद ट्रक लेकर भागे चालक को पुलिस ने नाकाबंदी कर पकड़ लिया गया है। 3 मृतकों की शिनाख्त हो गई है, 4 की पहचान कराने की कोशिश की जा रही है।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *