उत्तर प्रदेश की दस लोकसभा,संभाल,हाथरस, फतेहपुर सीकरी,फिरोजाबाद,मैनपुरी,एट,बदायू,आमला,बरेली,सीट पर कल मतदान होना है जिसको लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने आज लखनऊ निर्वाचन कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने उत्तर प्रदेश की 10 लोकसभा सीटों पर हो रहे चुनाव मतदान को लेकर जानकारी दी मतदान स्थल पर सुबह 7 से शाम को 6 बजे तक मतदान किया जाएगा।
जो लोग लाइन में लगे होंगे वह मतदान कर सकेंगे लोकसभा क्षेत्र में एक करोड़ 89 लाख 714 मतदाता है। सबसे अधिक मतदाता आगरा में है और सबसे कम मतदाता एटा में,10 लोकसभा क्षेत्र में कुल 100 प्रत्याशी मैदान में है 10 लोकसभा क्षेत्र में 12339 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं ।जिसमें 1887 सेक्टर मजिस्ट्रेट किए गए हैं ।तीसरे चरण में 25819 ईवीएम इस्तेमाल होगी लाइव कास्टिंग की व्यवस्था भी की गई है 370 आदर्श पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं ।वोटर इनफॉरमेशन स्लिप पहुंचा दी गई है 12 दस्तावेजों में से किसी से भी उनकी पहचान मान्य होगी मतदान से संबंधित शिकायत के लिए हेल्पलाइन 24 घंटे खुली रहेगी ।मतदाताओं के लिए पानी की व्यवस्था और छाया की व्यवस्था की गई है हर 2 घंटे में चुनाव प्रतिशत की जानकारी दी जाएगी।