प्रभास की एक्शन पैक्ड फिल्म ‘सालार पार्ट 1’ साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तेलुगु फिल्म थी। 270 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने ग्लोबली 750 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था।फिल्म के अंत में यह अनाउंस किया गया था कि इसका सेकेंड पार्ट ‘सालारः शौर्यगापर्वम’ के नाम से रिलीज होगा। पर अब सुनने में आ रहा है कि यह फिल्म टल गई है।
रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म को प्रभास और फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत नील के बीच हुए क्रिएटिव डिफरेंस के चलते टाल दिया गया है।अब इस फिल्म को कब शूट किया जाएगा इस बारे में अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
इसी बीच डायरेक्टर प्रशांत जल्द ही NTR के साथ अपनी अगली फिल्म ‘NTR31’ पर काम शुरू करेंगे। इस फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग अगस्त में शुरू होगी। प्रशांत अब अपना पूरा समय इस फिल्म को दे रहे हैं।